Tuesday, April 15, 2025

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेक्टर – 31 , फरीदाबाद में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

Reporter Vishnu Dayal

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेक्टर – 31 , फरीदाबाद में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वेलफेयर में पढ़ने वाले बच्चों और सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । जहाँ बच्चों के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया वही सदस्यों ने अपनी कविता,संगीत और चुटकुलों से सबको बांधे रखा। तत्पश्चात फूलों वाली होली खेली गई । बच्चों की प्रस्तुति में अंकित द्वारा किया गया कृष्ण के नृत्य ने सबकी वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में संरक्षिका डा. आभा सिन्हा के साथ ही सुभाष गोला प्रजापति, ममता मित्तल, गोप्पी , डा. आर. के. श्रीवास्तव,पोप सिंह, संयुक्ता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अंत में वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने उपस्थित सभी लोगों को होली की ढेर सारी बधाई देते हुए सबका तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org